बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहीं डॉक्टर..तो कहीं नेताजी के करीबी के वाहन से शराब हुआ बरामद, हाई प्रोफाइल मामलों पर पुलिस चुप - liquor Seized

समाज के प्रबुद्ध और प्रभावशाली लोग ही प्रदेश में शराबबंदी कानून का धज्जियां उड़ा रहे हैं. 48 घंटे के अंदर बिहार के बक्सर से कहीं मंत्री के करीबी तो कहीं शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के वाहन से शराब की बरामदगी की गई है. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पढ़ें पूरी खबर..

liquor recovered from buxar
liquor recovered from buxar

By

Published : Sep 16, 2021, 4:30 PM IST

बक्सर:प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. पुलिस अपराधियों के साथ ही शराब माफियाओं पर भी विशेष नजर बनाए हुए है. बावजूद इसके लोग शराब का सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में जिले के अलग- अलग प्रखण्ड में कहीं नेता के करीबी, तो कहीं डॉक्टर के वाहन से शराब जब्त (liquor Seized) की गई है. साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-लखीसराय में दो वाहनों से 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

चौसा से लेकर बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर प्रखण्ड के दर्जनों गांव उत्तर प्रदेश के सीमा से सटे हैं. जहां से दिन के उजाले में शराब माफिया बोट के सहारे गंगा नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से बक्सर जिले के अलग अलग इलाके में शराब एकत्रित करते हैं. रात के अंधेरे में शराब का ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जाता है. जिसमें उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस के कुछ लोगो की सहभागिता होती है.

देखें वीडियो

पहला मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र का है. जहां ब्रह्मपुर पुलिस के द्वारा स्कार्पियो में सवार जब तीन लोगों की तलाशी ली गई, तो उनके मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उनका मेडिकल कराया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. साथ ही गाड़ी से भी शराब बरामद हुआ.

हालांकि पुलिस गिरफ्त में आये लोग, एक नेताजी जो केंद्रीय मंत्री बताये जाते हैं, उनके काफी करीबी हैं जिसके कारण पुलिस खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. इस मामले को लेकर ब्रह्मपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 3 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनका क्या नाम है और किस पार्टी के हैं, हम नहीं जानते है. जिसके बाद मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने जब डुमरांव डीएसपी से फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने यह कहकर बात को टाल दिया, कि थाने से जानकारी लेकर आपको कॉल करता हूं. हैरानी की बात है कि 30 घण्टे पहले गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ना तो थानेदार को पता है और ना ही डीएसपी साहब को.

दूसरा मामला नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु का है, जहां उत्पाद विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश से आने वाली तमाम गाड़ियों को चेक कर रहे थे. इसी दौरान एक लग्जरी गाड़ी से 3 बोतल शराब बरामद हुआ. मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग की टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चालक ने बताया कि शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की वह गाड़ी है. जिसके बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए. हालांकि डॉक्टर का नाम आते ही उत्पाद विभाग के अधिकारी डीटीओ कार्यालय से जानकारी लेने के बाद ही वाहन के बारे में बताने की बात कहने लगे.

"एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गई. गाड़ी की डिक्की से तीन बोतल शराब बरामद की गई है. चालक रमेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी का मालिक कौन है इसका पता किया जा रहा है. चालक से पूछताछ की जा रही है लेकिन उसने अभी तक नाम नहीं बताया है. जिला परिवहन पदाधिकारी से इस मामले को लेकर जानकारी प्राप्त करेंगे."-एसआई, उत्पाद विभाग

गौरतलब है कि बक्सर, उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है. पंचायत चुनाव में पुलिस जहां शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पूरे दमखम के साथ वाहन जांच एवं बॉर्डर इलाके पर नजर बनाई हुई है. वहीं शराब माफिया अलग-अलग उपाय कर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब एकत्रित करने में लगे हुए हैं.

नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टॉल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-शराब तस्कर से बोले उत्पाद विभाग के जवान- 'डेढ़ लाख दो... सब सेट कर देंगे', फिर SP ने किया कुछ ऐसा कि...

यह भी पढ़ें-ग्रामीणों ने भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा, मुकदमे का डर दिखाकर हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details