बक्सर:प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. पुलिस अपराधियों के साथ ही शराब माफियाओं पर भी विशेष नजर बनाए हुए है. बावजूद इसके लोग शराब का सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में जिले के अलग- अलग प्रखण्ड में कहीं नेता के करीबी, तो कहीं डॉक्टर के वाहन से शराब जब्त (liquor Seized) की गई है. साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-लखीसराय में दो वाहनों से 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी
चौसा से लेकर बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर प्रखण्ड के दर्जनों गांव उत्तर प्रदेश के सीमा से सटे हैं. जहां से दिन के उजाले में शराब माफिया बोट के सहारे गंगा नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से बक्सर जिले के अलग अलग इलाके में शराब एकत्रित करते हैं. रात के अंधेरे में शराब का ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जाता है. जिसमें उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस के कुछ लोगो की सहभागिता होती है.
पहला मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र का है. जहां ब्रह्मपुर पुलिस के द्वारा स्कार्पियो में सवार जब तीन लोगों की तलाशी ली गई, तो उनके मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उनका मेडिकल कराया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. साथ ही गाड़ी से भी शराब बरामद हुआ.
हालांकि पुलिस गिरफ्त में आये लोग, एक नेताजी जो केंद्रीय मंत्री बताये जाते हैं, उनके काफी करीबी हैं जिसके कारण पुलिस खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. इस मामले को लेकर ब्रह्मपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 3 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनका क्या नाम है और किस पार्टी के हैं, हम नहीं जानते है. जिसके बाद मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने जब डुमरांव डीएसपी से फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने यह कहकर बात को टाल दिया, कि थाने से जानकारी लेकर आपको कॉल करता हूं. हैरानी की बात है कि 30 घण्टे पहले गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ना तो थानेदार को पता है और ना ही डीएसपी साहब को.