बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बढ़ी परेशानी, 'अगले दो दिनों में ठीक हो सकता है मौसम' - लगातार बारिश से लोग परेशान

जिले में लगातार बारिश से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश से लोगों का जीवन प्रभावित है. वहीं, इस बारे में एसडीएम ने कहा कि लगातार बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

बक्सर में बारिश से लोग परेशान

By

Published : Sep 29, 2019, 2:03 PM IST

बक्सर: लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहले बाढ़ और अब बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. जिले में 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिससे लोगों को दैनिक जीवन के कामों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भारी बारिश के कारण समाहरणालय में एक विशालकाय पेड़गिर गया. जिससे समाहरणालय का रोड ब्लॉक हो गया.

भारी बारिश से जिला समाहरणालय में गिरा पेड़

लगातार तीन दिनों से हो रही है बारिश
26 सितंबर से ही बक्सर में लगातर बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. भारी बारिश ने जिले में कई सारी समस्याओं को जन्म दे दिया है. जर्जर सड़कों पर जल-जमाव शुरु हो गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के लगातार होने से मच्छरों का आंतक भी बढ़ गया है. जिससे बीमारियों के बढ़ जाने की अशंका तेज हो गई है.

लगातार बारिश से लोग परेशान

जिला समाहरणालय में गिरा विशालकाय पेड़
तेज बारिश और तुफान के कारण जिला समाहरणालय परिसर में एक विशालकाय वृक्ष गिर गया. जिससे समाहरणालय से बाहर निकलने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया. लगातार बारिश को लेकर बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि अभी भी बारिश होने का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में मौसम के ठीक हो जाने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details