बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. बक्सर से कांग्रेसी विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बावजूद जनता का आक्रोश देख चौबे जी डर के मारे क्षेत्र में नहीं आ रहे हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद भी बक्सर सांसद अश्विनी चौबे अब तक अपने क्षेत्र में नहीं आए हैं, क्योंकि मंत्री जी को यह पता है कि क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है. इसीलिए जब तक आक्रोश थम ना जाए, जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी को जिस दिन यहां से टिकट मिला, उसी दिन महागठबंधन की जीत सुनिश्चित हो गई. अब तो बक्सर में सोशल मीडिया पर मंत्री जी कीगुमशुदगी को लेकर खोजबीन भी चल रही है.