बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के बीच BJP और LJP में खींचतान, सीटों को लेकर बयानबाजी तेज - ब्रह्मपुर और बक्सर विधानसभा सीट

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के नेताओं ने जीत हासिल की थी. बीजेपी अपनी पारंपरिक सीट भी हार गई थी. ऐसे में बीजेपी की जगह लोजपा इस बार महागठबंधन के नेताओं को चुनौती देने के लिए पहले से ही चुनावी तैयारी में जुट गई है.

buxar
buxar

By

Published : Apr 23, 2020, 9:58 AM IST

बक्सरःकोरोना वैश्विक संकट से भारत के साथ विश्व के कई देश जूझ रहे हैं. इसी बीच अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जिले के ब्रह्मपुर और बक्सर विधानसभा सीट को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच खींचतान चल रही है.

आपस में ही उलझे बीजेपी और लोजपा के नेता
दरअसल बक्सर के चार विधानसभा सीट में से दो विधानसभा सीट पर जेडीयू, जबकि दो पर कांग्रेस और आरजेडी का कब्जा है. आरजेडी और कांग्रेस के कब्जे वाली सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी और लोजपा के नेता आपस में ही उलझ गए हैं.

लोजपा ने किया दावा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने ब्रह्मपुर और बक्सर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. इस पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि कुछ लोग ऐसे ही दबाव बनाने के लिए हवा पानी बनाते रहते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि हम कमजोर हैं.

बीजेपी की परंपरिक सीट
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये दोनों सीट बीजेपी की परंपरिक सीट है और रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर हाल में इन दोनों सीट पर चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के नेताओं ने जीत हासिल की थी. बीजेपी अपनी पारंपरिक सीट भी हार गई थी. ऐसे में बीजेपी की जगह लोजपा इस बार महागठबंधन के नेताओं को चुनौती देने के लिए पहले से ही चुनावी तैयारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details