बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: दो अगल-अगल थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर की धर-पकड़ में जुटी पुलिस - शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने ये सफलता हासिल की है. एक चाहरदीवारी के अंदर से शराब जब्त किया गया. हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. इसके अलावा चक्की ओपी थाना क्षेत्र से भी 10 पेटी शराब की बरामदगी की गई है.

भारी मात्रा में शराब बरामद

By

Published : Oct 24, 2019, 12:25 PM IST

बक्सर:एक ओर जहां शराब माफियाओं की सक्रियता इन दिनों चरम सीमा पर है, वहीं पुलिस भी इनपर शिकंजा कसने को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. ताजा मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव का है जहां पुलिस ने 333 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने ये सफलता हासिल की है. एक चाहरदीवारी के अंदर से शराब जब्त किया गया. हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. इसके अलावा चक्की ओपी थाना क्षेत्र से भी 10 पेटी शराब की बरामदगी की गई है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा

शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि इन दिनों त्योहारों को लेकर शराब माफिया काफी सक्रिय हैं और शराब तस्करी के अलग-अलग नायाब तरीके अपनाकर अपने मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. उनके मंसूबे को नाकाम करने के लिये जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत ये सफलता मिली है. मामले पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details