बक्सर: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लगातार सरकार उनके अपने घर तक पहुंचा रही है. इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. वहीं, स्टेशन पर उतरने के साथ उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन श्रमिक इन सबसे बेपरवाह हैं.
2 मिनट के लिए खड़ी हुई ट्रेन
मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के टूडीगंज स्टेशन के आउटर पर होम सिग्नल के कारण एंकलावर से चलकर कटिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 मिनट तक खड़ी हो गई. इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक श्रमिक उतर कर अपने घर भाग निकले. ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने जैसे ही इसकी सूचना बक्सर आरपीएफ पोस्ट को दी. वैसे ही रेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. आनन-फानन में आरपीएस के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनकी तलाश शुरू कर दी है.