बक्सर:बक्सर में आरपीएफ( Railway Protection Force) और जीआरपी (Government Railway Police) ने गुरुवार की रात ट्रेन लूट कांड के मुख्य सरगना (kingpin of train robbery)अशोक यादव को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल जब्त की गई. तीन कारतूस भी मिले हैं. एक बड़ा चाकू भी जब्त किया गया है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहंसी गांव का निवासी है. तकरीबन 35 वर्ष पूर्व महानंदा एक्सप्रेस में हुई लूट का वह मुख्य सरगना था. उस मामले में उसे जेल हुई थी.
ये भी पढ़ें: बक्सर में क्राइम बेहिसाब! अलग-अलग जगहों से किशोर समेत 4 लोगों के शव बरामद
थानों में दर्ज हैं कई आपराधिक मामले: जेल से छूट कर आने के बाद वह अपने गैंग के साथ चोरी और लूट की छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देता था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अकेले बक्सर जीआरपी थाने में ही उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. अशोक को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि अशोक यादव का बक्सर जीआरपी थाने में रिकार्ड खंगाला गया तो वह कई चोरियों, लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. गुरुवार की रात भी वह किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से प्लेटफार्म पर घूम रहा था, तभी आरपीएफ ने उसे दबोच लिया.
छुपा रखी थी लोडेड पिस्तौल:आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार की ओर से मीडिया को भेजे प्रेस रिलीज के अनुसार, आरपीएफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी और जवान रात्रि गश्त लगा रहे थे. उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 2-3 के पश्चिमी छोर पर बने यात्री शेड से पश्चिम अशोक यादव संदिग्ध स्थिति में घूमता पाया गया. उस वक्त रात 2 बजे के करीब गाड़ी संख्या -13201 पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या दो से रवाना हो रही थी, उसी प्लेटफार्म पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अशोक पर संदेह होने पर रोका गया तो वह तेजी से भागने लगा, जिसे घेरकर पकड़ लिया गया. उसके पास से कमर में छुपाया हुआ एक 315 बोर का देसी कट्टा, तीन कारतूस, लगभग 15 इंच का एक धारदार हथियार और एक की पैड वाला मोबाइल फोन जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें: बक्सर: दो दोस्तों ने 12 साल के बच्चे को गंगा में डुबाकर मार डाला, कपड़े रेत में छुपाए