बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज बक्सर में गरजेंगे कन्हैया

जन गण मन यात्रा के तहत जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बक्सर पहुंचे हैं. जहां वे नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

जन गण मन यात्रा
जन गण मन यात्रा

By

Published : Feb 14, 2020, 12:07 PM IST

बक्सर: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जन गण मन यात्रा के तहत बक्सर के किला मैदान में कन्हैया कुमार जनसभा करेंगे. कन्हैया कुमार की जनसभा को लेकर सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
जन गण मन यात्रा के अगले पड़ाव में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बक्सर पहुंचे हैं. जहां शहर के किला मैदान से एनआरसी सीएए और एनपीआर के विरोध में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कन्हैया कुमार के इस कार्यक्रम को लेकर पूरे मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, कांग्रेस ने भी कन्हैया कुमार की सभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जिसको लेकर बक्सर में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रशासन पूरी तरह से चौकस
कन्हैया कुमार के मंच पर पहुंचने से पहले ही छात्र नेता गिट्टू तिवारी ने कन्हैया कुमार के इस यात्रा का विरोध करने की घोषणा की है. गिट्टू ने कहा कि कन्हैया कुमार देशद्रोही हैं और हमेशा देश तोड़ने की बात करते हैं. ऐसे लोगों की विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर में कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में यहां के छात्र संगठन उनका विरोध करेगा ताकि कन्हैया कुमार फिर से कभी यहां नजर नहीं आए. बता दें कि कन्हैया कुमार की जहां-जहां यात्रा हो रही है छात्र संगठन की ओर से उसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है.

जन गण मन यात्रा की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details