बक्सर:लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्षी नेताओं का सत्तापक्ष पर निशाना साधने का दौर शुरू हो गया है. जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार ने बक्सर में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर चुनाव में धांधली और नोट के बल पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है.
बक्सर में लोकतंत्र की हुई हार
अनिल कुमार ने कहा कि 18 तारीख की रात को नोट बांटा गया जिस पर चुनाव आयोग शांत रहा. जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पंगु बन कर देखता रहा. जिस सांसद को गांव वाले अपने गांव में घुसने नहीं देते थे. उन सभी गांव से जीत गए. ये कौन सी जीत है समझ में नहीं आता है. पांच दिन में ऐसा क्या कर दिए की आप को कांधे पर उठा लिया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की जीत पर कहा कि अश्विनी कुमार चौबे की जीत नहीं बक्सर में लोकतंत्र की हार हुई है.