बक्सर:बिहार के बक्सरमें उपेंद्र कुशवाहा का विरोध (Protest Against Upendra Kushwaha in Buxar) हुआ है. जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने शहर के ज्योति चौक पर उनको काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए. जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित 'सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ' सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर दौरे पर आए हैं. कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियों पर स्लोगन लिखे थे. जिसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी में तरजीह देने और पटना में कुशवाहा समाज के युवाओं के लिए छात्रावास की मांग का जिक्र था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'उपेंद्र कुशवाहा गो बैक' के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें :JDU के सभी 14 प्रकोष्ठों की बैठक, 27 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने का दिया गया टास्क
सड़क पर खूब हुई धक्का-मुक्की और मारपीट : संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काला झंडा दिखाने सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई. नगर थाना क्षेत्र का ज्योति चौक रणक्षेत्र में बदल गया. नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच आलू, बैगन, गोभी भिंडी से जमकर मारपीट हुई. बक्सर जिले में पहली बार सब्जी से हो रहे मारपीट को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इससे शहर में जाम लग गया.