बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'हम सहयोगियों का सम्मान करते हैं.. लेकिन RJD के सामने घुटने नहीं टेके', JDU का दावा

जदयू के अंदर (JDU politics) मची घमासान के बीच प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा बक्सर पहुंची. उन्होंने पार्टी में एकता के बारे में सफाई देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की राजनीति का केंद्र बिन्दु जदयू है. नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण हैं. उन्होंने कहाक कि जदयू ने राजद के सामने घुटने नहीं टेके हैं.

JDU प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा.
JDU प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा.

By

Published : Feb 20, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:47 AM IST

अंजुम आरा की प्रेस कांफ्रेंस.

बक्सर: प्रदेश में लगातार गिर रहे जदयू के जनाधार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बाद अब जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha resignation) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले डगमगा रही पार्टी को एकजुट रखने की तमाम दांव उल्टा पड़ता जा रहा है. आलम यह है कि विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ सहयोगी पार्टी राजद और हम के नेताओ के द्वारा भी आंख दिखाई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'

बक्सर पहुंची अंजुम आराः जदयू के अंदर मची उथल पुथल के बीच बक्सर पहुंची पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, हमारे पास 45 विधायक हैं. केंद्र से लेकर प्रदेश की राजनीति का केंद्र बिंदू में जदयू हमेशा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने राजद के सामने घुटने नहीं टेकी है. हम अपने सहयोगियों का सम्मान करते हैं. हममें त्याग और बलिदान देने की भावना है. लोकतंत्र में कोई भी पार्टी के नेता खुद को सीएम उम्मीदवार या सीएम का दावेदार बता सकता है.

ललन सिंह ने दी थी सफाईः बता दें कि पार्टी के अंदर उपजे असंतोष को दबाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह बताया था कि 2025 में बिहार में महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार कौन होगा यह तय नहीं हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही यह घोषणा कर रखी है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. जिसके बाद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बगावती तेवर ने जदयू को हिलाकर रख दिया है. यही कारण है कि ललन सिंह को प्रेस वार्ता कर सफाई देनी पड़ी थी.


पार्टी में घमासानः पार्टी के अंदर मची घमासान के बाद अब जदयू के नेता जनाधार को जुटाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बहाने आधी आबादी को तो वही अम्बेडकर जयंती के बहाने दिलतों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए जदयू के नेता पंचायत स्तर पर भीम चौपाल लगाएंगे. गौरतलब है कि 5 मार्च को अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जदयू के द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. वहीं 14 अप्रैल को बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर जदयू प्रत्येक पंचायत में भीम चौपाल लगाएगी.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details