जेडीयू प्रवक्ताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस बक्सर:लोकसभा चुनाव 2024में भले ही अभी 8 महीने की देर है लेकिन उससे पहले ही सभी राजनीतिक पार्टी के नेता दमखम के साथ जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटने लगे हैं. इस कड़ी में बक्सर पहुंचे जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार, अंजुम आरा और अभिषेक झा ने जिला अतिथि गृह में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर स्थानीय बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर जोरदार हमला बोला. नीरज ने कहा कि अश्विनी चौबे राजनीति में छुरछुरी पटाखा की तरह हैं, जो खुद को त्रिपुण्डधारी सनातनी बताते हैं. ऐसे फर्जी सनातनी से बक्सर की जनता सावधान रहें.
ये भी पढ़ें: 'मुझे दुख है कि मैं बिहार का हूं..' नीतीश सरकार को घेरने के चक्कर में ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री!
'अश्विनी चौबे राजनीति में छुरछुरी पटाखा':जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बक्सर का सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सियासत में छुरछुरी पटाखा की तरह हैं. ऐसे फर्जी हिंदू, त्रिपुण्डधारी, जनेऊधारी, शिखाधारी और सनातनियों से बक्सरवासी सावधान रहें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने मंदिरों के साथ-साथ मस्जिद और चर्चा की भी चाहरदीवारी का काम करवाया है. केंद्रीय मंत्री से जानना चाहता हूं कि हिंदू मंदिरों में जो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित था, उसकी चाहरदीवारी के काम में एमपी फंड से उन्होंने पैसा क्यों नहीं दिया? अगर पैसे दिए हैं तो उनको श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.
"यहां एक बाबा हैं मंत्री, जो राजनीति में छुरछुरी पटाखा की तरह हैं. वह बहुत बयान देते रहते हैं. उनसे हम जानना चाहते हैं कि आप हिंदू धर्म के कैसे फर्जी ठेकेदार हो? अश्विनी चौबे जी अगर आप हिंदू, सनातनी, त्रिपुण्ड धारी, शिखाधारी, जनेऊधारी हैं तो हिंदू मंदिरों में जो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित था, उसमें एमपी फंड से पैसा क्यों नहीं दिया? किन मंदिरों की चाहरदीवारी के लिए पैसे दिए, श्वेत पत्र जारी करें"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
अभिषेक झा और अंजुम आरा ने क्या कहा?:इस दौरान अभिषेक झा ने कहा कि अश्विनी चौबे सियासत के मायावी हैं. न उनको रोने की अभिनय करने में देर लगता है और न ही हंसने में लेकिन इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में सियासत से उनके लिए मोक्ष का रास्ता इसी बक्सर की धरती से निकलेगा और उनका राजनीति से नामो-निशान मिट जाएगा. वहीं, अंजुम आरा ने कहा कि भाजपा दूसरों पर वंशवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा न तो कहीं वंशवाद है और ना ही भ्रष्टाचारी लेकिन उनको दिखाई नहीं देता.
बक्सर लोकसभा सीट पर महागठबंधन में दावेदारी तेज:आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले ही भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्चार्य ने बक्सर पहुंचकर इस लोकसभा सीट पर दावेदारी पेश की. उसके बाद विपक्षी के साथ सहयोगी पार्टियों के नेताओ में भी खलबली मच गई. आनन-फानन में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद आनंद मोहन, बसपा नेता अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर, उपेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनों नेताओ ने बक्सर में शक्ति प्रदर्शन कर अपनी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. आरजेडी-जेडीयू और कांग्रेस के अलावे माले भी इस सीट पर दावेदारी कर रही है.