बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुरूप परिणाम नहीं आने के बाद भी विधानसभा में जदयू के नेता अपनी ताकत को बढ़ाने में लगे हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी के विधायक के जदयू में एंट्री के बाद अब एमआईएम के पांचों विधायक, जहां जदयू के संपर्क में हैं. वहीं, जदयू के नेता कांग्रेस के विधायकों पर भी डोरे डालने लगे हैं.
कांग्रेस विधायक से मुलाकात
इसी कड़ी में जदयू के एमएलसी संजीव श्याम ने जिला अतिथि गृह में कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम से मुलाकात की. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
"जब जदयू के विचारधारा से सहमत होकर निर्दलीय और बहुजन समाज पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक जदयू में शामिल हो सकते हैं, तो कांग्रेस के लिए भी जदयू का दरवाजा खुला है. एमआईएम के भी पांचों विधायक जदयू के संपर्क में हैं. इसलिए कांग्रेस के लिए भी प्रतिबंध नहीं हैं"- संजीव श्याम, जदयू नेता