बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू MLC ने कांग्रेस के दो विधायक से की मुलाकात, कहा- खुला है जदयू का दरवाजा

बक्सर में जदयू एमएलसी ने कांग्रेस के दो विधायक से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जदयू का दरवाजा खुला है. एमआईएम के भी पांचों विधायक जदयू के संपर्क में हैं.

JDU MLC Sanjeev Shyam
JDU MLC Sanjeev Shyam

By

Published : Feb 1, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 2:28 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुरूप परिणाम नहीं आने के बाद भी विधानसभा में जदयू के नेता अपनी ताकत को बढ़ाने में लगे हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी के विधायक के जदयू में एंट्री के बाद अब एमआईएम के पांचों विधायक, जहां जदयू के संपर्क में हैं. वहीं, जदयू के नेता कांग्रेस के विधायकों पर भी डोरे डालने लगे हैं.

कांग्रेस विधायक से मुलाकात
इसी कड़ी में जदयू के एमएलसी संजीव श्याम ने जिला अतिथि गृह में कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम से मुलाकात की. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.

"जब जदयू के विचारधारा से सहमत होकर निर्दलीय और बहुजन समाज पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक जदयू में शामिल हो सकते हैं, तो कांग्रेस के लिए भी जदयू का दरवाजा खुला है. एमआईएम के भी पांचों विधायक जदयू के संपर्क में हैं. इसलिए कांग्रेस के लिए भी प्रतिबंध नहीं हैं"- संजीव श्याम, जदयू नेता

देखें वीडियो

जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
मंत्रिमंडल विस्तार में हो रहे देरी और भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन की बिहार की राजनीति में एंट्री पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन को बिहार में एक बड़ी जिम्मेवारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान को लेकर NDA में मतभेद, LJP-NDA का हिस्सा नहीं: विजय यादव

चर्चाओं का बाजार गर्म
गौरतलब है कि जदयू और कांग्रेस नेताओं के इस मुलाकात के बाद जिला में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कैबिनेट विस्तार में हो रहे देरी और जदयू-बीजेपी नेताओं के बीच चल रहे खींचतान के बीच जदयू के नेता विधानसभा में अपनी ताकत को बढ़ा रहे हैं.

Last Updated : Feb 1, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details