बक्सर: बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर 5 सदस्यीय राजकीय आश्वासन समिति की टीम जिले में हालात को जानने के लिए पहुंची. इस दौरान समिति के अध्यक्ष सह जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने अपने ही पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीके की पार्टी में कोई कद नहीं है, उनकी बयानबाजी से पार्टी कभी भी उनपर कार्रवाई कर सकती है.
'लालू से ऊबकर जनता ने दिया वोट'
जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने प्रशांत किशोर पर कई सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि पीके के प्रचार से नहीं, जनता ने लालू के जंगलराज से ऊबकर साल 2005 में एनडीए के पक्ष में मतदान किया था. श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी के अंदर कोई हैसियत नहीं है. वे बेवजह के अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं. पीके से बड़ा कद जदयू के हर एक कार्यकर्ता का है.