बक्सर: कोरोना वायरस के लागातर बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने की दिशा में काम कर रहा हैे. साथ ही, इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को सील कर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं ताकि लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके. इन सारी कोशिशों के बीच एनएच 84 पर फोरलेन की निर्माण धड़ल्ले से जारी है. स्थानीय जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने पीएनसी इंफ्रा कंपनी पर लॉकडाउन में मजदूरों से जबरन काम करवाने का आरोप लगाया है.
ताक पर Lockdown! धड़ल्ले से जारी है NH-84 पर फोर लेन सड़क का निर्माण, ददन पहलवान ने की शिकायत - lockdown
विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मैंने खुद एनएच 84 पर जाकर मामले की जांच करने की कोशिश की. जब मैं वहां पहुंचा तो जेसीबी और डम्फर से मिट्टी की कटाई और ढुलाई हो रही थी. मेरे पहुंचने की सूचना मिलते ही सारे लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए और मजदूरों को भी वहां से हटा दिया.
कंपनी के लोगों ने की विधायक से शिकायत
विधायक ददन पहलवान ने बताया कि पीएनसी इंफ्रा कंपनी के कई लोग आवास पर मिलने आए थे. उन लोगों ने कहा कि लॉक डाउन में भी ठेकेदार हमसे जबरदस्ती काम करवा रहा है. काम करने से मना करने पर बाहर निकालकर भगाने की धमकी भी दी जा रही है. सरकार के निर्देशानुसार जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं जाता है, हम काम नहीं करना चाहते हैं. विधायक ने कहा कि मैंने खुद एनएच 84 पर जाकर मामले की जांच करने की कोशिश की. जब मैं वहां पहुंचा तो जेसीबी और डम्फर से मिट्टी की कटाई और ढुलाई हो रही थी. मेरे पहुंचने की सूचना मिलते ही सारे लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए और मजदूरों को भी वहां से हटा दिया.
बक्सर के पांच प्रखंडों के 16 पंचायत सील
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती बक्सर के पांच प्रखंडों के 16 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने लॉकडाउन को और सख्त बनाया है. इन सबके बावजूद भी कुछ लोग मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.