बक्सर:कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का मंगलवार को आखिरी दिन है. लेकिन, बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस और मौत को देखते हुए जेडीयू के विधायक ददन पहलवान ने लॉकडाउन पीरियड बढ़ाने की मांग की है. डुमराव विधायक ददन पहलवान ने लॉकडाउन को देश हित में जरूरी बताते हुए, इसे बढ़ाए जाने की मांग की है.
जदयू विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुशल रणनीति के कारण ही कोरोना वायरस बिहार में अपने पांव नहीं पसार सका है. बिहार सरकार ने लॉकडाउन में परेशान लोगों की मदद की. नीतीश सरकार ने किसान, गरीब, मजदूर और बिहार से बाहर फंसे लोगों को आर्थिक सहायता कर उनकी तकलीफों को दूर करने का पुरजोर प्रयास किया है, जो कि सराहनीय है.