बक्सर:बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्यभर में सियासी गलियारों में बहस तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टी के नेता जनता को गोलबंद करने में लगे हैं. इसी बीच जेडीयू के डुमराव विधायक ददन पहलवान ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला है.
आरजेडी के नेता प्रवासी मजदूरों को नीतीश सरकार के कार्यकाल में अपराध, भ्रष्टाचार और कई तरह की कमी के बारे में बताकर लुभाने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेता लालू राज का वर्णन कर मजदूरों और प्रदेश की जनता को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. जेडीयू की तरफ से बिहार की जनता को 15 साल जंगल राज बनाम 15 साल सुशासन के शासनकाल का मूल्यांकन करने के लिए संकेत दे रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के कई नेता चुपचाप गांव-गांव में पहुंचकर, दूसरे प्रदेश से आए प्रवासी मजदूरों को आरजेडी के जंगल राज को याद दिला रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार के सुशासन को समर्थन देने के लिए अपील कर रहे हैं.