बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में पहुंचे JDU विधायक, CM नीतीश भी होंगे शामिल - शाहबाद से प्रथम लोकसभा

जदयू डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने कहा कि कमल बहादुर सिंह के निधन से राजनीति जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि महाराज कमल बहादुर सिंह का डुमराव अनुमंडल में आदम कद प्रतिमा लगाया जाएगा.

buxar
श्राद्ध कर्म में JDU विधायक पहुंचे,

By

Published : Jan 18, 2020, 2:46 PM IST

बक्सर: डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में आज जदयू विधायक ददन पहलवान पहुंचे. जहां उन्होंने महाराज कमल बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि महाराज कमल बहादुर सिंह के निधन राजनीति जगत में अपूर्णीय छति हुई है. साथ ही यह घोषणा की है कि डुमराव अनुमंडल में महाराज कमल बहादुर सिंह की आदम कद प्रतिमा लगाई जाएगी.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए जाएंगे. जिनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
बता दें कि आजादी के बाद शाहबाद से प्रथम लोकसभा के लिए महाराजा कमल बहादुर सिंह सांसद चुने गए थे. डुमरा महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज डुमराव अनुमंडल आएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में JDU विधायक पहुंचे

'राजनीति जगत में अपूर्णीय छति'
जदयू डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने कहा कि कमल बहादुर सिंह के निधन से राजनीति जगत में अपूर्णीय छति हुई है. उन्होंने बताया कि महाराज कमल बहादुर सिंह की डुमराव अनुमंडल में अदम कद प्रतिमा लगाई जाएगी. साथ ही बताया कि आज 2 बजे सीएम नीतीश कुमार भी डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details