बक्सरः साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में बगावत की चिंगारी सुलगने लगी है. एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के जिला प्रभारी जीवन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सबसे बेहतर सीएम उम्मीदवार बताया था. जिसके बाद यहां का सियासी तापमान सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस बयान के बाद जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने लोजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जनाधार देखकर बयान देना चाहिए.
JDU का LJP पर हमला- जनाधार देखकर CM पद का देखें सपना - chirag paswan
एलजेपी ने चिराग पासवान को बिहार में सबसे उपयुक्त सीएम फेस बताया था. जिसके बाद जेडीयू ने उसे जनाधार देखकर बयान देने की सलाह दी है.
अनर्गल बयानबाजी का कोई तुक नहीं- जेडीयू
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सीएम बनने के लिए जनाधार की जरूरत होती है और वह जनाधार किसके पास है यह सभी को मालूम है. उसके बाद भी अनर्गल बयानबाजी करने से लोग परहेज नहीं कर रहे हैं. जब एनडीए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने यह स्वीकार कर लिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए का चेहरा होंगे, फिर इस तरह के बयान के कोई तुक नहीं रह जाता है. यदि किसी को गठबंधन छोड़कर जाना हो तो जा सकते हैं, किसने रोका है.
खामोश है बीजेपी
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी आए दिन सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है. जेडीयू भी उसे जबाव दे रही है. इन दोनों के जुबानी जंग में बीजेपी पूरी तरह से खामोश है.