बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU नेता का दावा,  उपेंद्र कुशवाहा को इस बार नहीं मिलेगा कुशवाहा का वोट - सरगर्मी

जदयू नेता ने दावा किया कि एनडीए से दूर होने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा को कुशवाहा समाज का एक भी वोट नहीं मिलेगा और देश में फिर एक बार एनडीए का परचम लहराएगा.

पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा

By

Published : Mar 11, 2019, 11:10 PM IST

बक्सर: जदयू नेता और पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा सोमवार को बक्सर पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान भगवान सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा.

जदयू नेता ने दावा किया कि एनडीए से दूर होने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा को कुशवाहा समाज का एक भी वोट नहीं मिलेगा और देश में फिर एक बार एनडीए का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा कि इस समय देश में एनडीए की आंधी चल रही है, और केवल 2019 ही नहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में भी हम कामयाब होंगे.

पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की बैठक

दरअसल, 2019 की लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के बीच भी सरगर्मी बढ़ गई है. किसी को टिकट न मिलने की चिंता तो किसी को हार की चिंता सता रही है. ऐसे में अपने-अपने जीत का दावा करने में राजनीतिक पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details