बक्सरःबिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं, जिले में विकास और अपराध को लेकर सदर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की तरफ से लगाये गए आरोप पर जेडीयू ने पलटवार किया है. पूर्व जेडीयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने इसके लिए कांग्रेस विधायक को जिम्मेदार ठहराया है.
विपक्ष की तरफ से बिहार के विकास पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, अपराध को लेकर भी सत्ताधारी दल विपक्षी पार्टी के निशाने पर है. विपक्ष के ताबड़तोड़ हमले के बाद जेडीयू की तरफ से पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कमान संभालते हुए विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर आरोपों की बौछार लगा दी है. उन्होंने कहा कि बक्सर सदर विधायक केवल ठेकेदारों से कमीशन की वसूली करते हैं, जबकि बक्सर के विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है.
बक्सर से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप
जेडीयू नेता अशोक कुमार सिंह ने संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के इशारे पर जिला में तरह-तरह के अपराध हो रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि विधायक की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाए. बता दें कि 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के संजय तिवारी जीत हासिल की थी. हालांकि अब जेडीयू और कांग्रेस के रास्ते अलग हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः'महागठबंधन का सब नेटवर्क फेल इन होटवार जेल'
नए साल में सक्रिय हुए नेता
महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में आए जेडीयू नेता बीजेपी के साथ मिलकर महागठबंधन को शिकस्त देने की तैयारी में जुटे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख सभी सियासी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. जिले में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमले कर रही है. वहीं, नेता एक-दूसरे की खामियों को उजागर कर जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश में जुट गए हैं.