बक्सर:बिहार मेंबिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप पर लगाया है. सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारीउर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Sanjay Tiwari attack on BJP) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के दबाव में है. बीजेपी के नेता जनता के साथ न्याय नहीं करने दे रहे हैं.
''बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है और इस पार्टी के नेता जनता के साथ कभी भी न्याय नहीं कर सकते हैं. देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है. केंद्र में बीजेपी ने दूसरी बार वापसी की, उसके बाद भी किसानों, व्यापारियों और बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं हुआ.''-संजय तिवारी, विधायक, कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस विधायक के इस आरोप के बाद 2 दिवसीय दौरे पर बक्सर आए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस पर पलटवार किया (JDU Counter Attack on Congress MLA statement in Buxar) और कहा कि किसी के दबाव में नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्र होकर काम कर रहे हैं. 5 सालों तक उनके ही नेतृत्व में सरकार चलेगी. नीतीश कुमार एनडीए के भी सर्वमान्य एवं लोकप्रिय नेता हैं.