बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jan Samwad In Buxar: सरकार पहुंच रही जनता के द्वार, लोगों ने कहा-'होने चाहिए ऐसे कार्यक्रम' - बक्सर न्यूज

ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए बक्सर में इन दिनों जन संवाद कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. कार्यक्रम में डीएम सहित जिले के समस्त पदाधिकारी एक साथ किसी गांव में मौजूद होकर वहां की जनता के साथ सीधा संवाद करते हैं, उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उसका निराकरण करते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

बक्सर में जन संवाद
बक्सर में जन संवाद.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 5:01 PM IST

बक्सर के चौसा में जन संवाद.

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम सहित जिले के समस्त पदाधिकारी एक साथ मौजूद रहे. वहां की जनता के साथ सीधा संवाद कर समस्याओं को सुना. इस बाबत बात करते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने तथा उससे दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी माध्यम जन संवाद बन रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Buxar Thermal Power Plant निर्माण का विरोध, किसानों ने मुख्य गेट को जाम कर दिया धरना

"ऐसे कार्यक्रमों से जनता का अपने अधिकारियों के साथ सीधा संवाद होता है. इसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी आम जन आसानी से पहुंचाई जा रही है."- अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी

आमजनों से संवाद कियाः कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय बीडीसी सियाराम राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए. ऐसे में जो लोग जिला मुख्यालय या अनुमंडल मुख्यालय नहीं जा पाते हैं उनकी समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो जाता है. इस जन संवाद कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. जिला पदाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों के संबंध में आमजनों से संवाद किया. साथ ही जन संवाद में आए हुए स्थानीय ग्रामीण जनता से फीडबैक भी प्राप्त किया गया.

इनको मिला प्रमाण पत्रः कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया है. जो इस प्रकार से है. राशन कार्ड अंतर्गत रूबी कुमारी, बेदान्ती देवी, रेखा कुमारी, मुन्ना राजभर, लखपती देवी, रिन्कु देवी, प्रियंका देवी, संतोष कुमार, संगीता देवी एवं प्रभावती देवी, गोल्डेन कार्ड अंतर्गत उदय नारायण राम एवं नीलम देवी, कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत कल्पना कुमारी, गोविन्द कुमार, प्रीती सिंह मौर्या, दीपक कुमार एवं आरती कुमारी इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत माधुरी देवी एवं हरिद्धार राजभर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details