बक्सर:मौसम में आ रहे बदलाव एवं बाढ़ सुखाड़ की समस्याओं को दूर करने के लिए, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए, जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गई थी. लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण, यह योजना आज तक जमीन पर नहीं उतर पायी है.
भू माफियाओं का बढ़ रहा दायरा
जिला प्रशासन के अधिकारियों के नाक के नीचे भू माफिया, सिंडिकेट, बाईपास नहर के जमीन पर ,नगर परिषद एवं नहर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर धड़ल्ले से कब्जा कर रहे हैं. जिसपर किसी की नजर नही जाती है. इस सरकारी नहर से 1 किलोमीटर की परिधि में, सभी प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय है, जहां से प्रतिदिन व्यवहार न्यायालय के जज से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं. उसके बाद भी इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. ईटीवी भारत के माध्यम से कई बार इन समस्याओं को उठाया गया. लेकिन केवल आश्वासन देने के बाद अधिकारी फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं.