बक्सर: महागठबंधन द्वारा जगदानंद सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने दावा किया कि हम चुनाव से पहले ही लड़ाई जीत चुके हैं.
जगदानंद सिंह की उम्मीदवारी से महागठबंधन में उत्साह, RJD का दावा- NDA रेस से बाहर - JAGDANAND SINGH
राजद नेता ने कहा कि सिर्फ लोकसभा चुनाव में ही नहीं, बल्कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी हम विधि व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेंगे.
'नीतीश की पार्टी रेस से बाहर'
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में महागठबंधन का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के साथ होगा. इस महासंग्राम में नीतीश कुमार की पार्टी जहां से भी चुनाव लड़ रही है, वहां वह रेस से बाहर है. राजद नेता ने कहा कि सिर्फ लोकसभा चुनाव में ही नहीं, बल्कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी हम विधि व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेंगे.
अन्य कौन-कौन हैं उम्मीदवार
अब तक बक्सर लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के अलावे महागठबंधन उम्मीदवार जगदानंद सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता रविराज और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बीजेपी के बागी नेता विनोद चौबे चुनावी रण में उतर सकते हैं.