बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड चुनाव परिणाम पर जगदानंद सिंह का बयान- बिहार में भी होगी महागठबंधन की जीत - बक्सर की खबर

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि झारखंड विधान सभा चुनाव के परिणाम देश तोड़ने वाली ताकत को जनता का जवाब है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Dec 23, 2019, 2:49 PM IST

बक्सरःराजद के प्रदेश अध्यक्ष और बक्सर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह के यहां पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बधाई दी. बता दें कि वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे थे. वो वहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे.

बक्सर स्टेशन पर किया गया जगदानंद सिंह का स्वागत

'जनता ने दी जवाब'
राजद के कार्यकर्ताओं ने जगदानंद सिंह का बक्सर स्टेशन पर बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. फिर वहां से उनका काफिला पार्टी के कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड विधान सभा चुनाव के परिणाम देश तोड़ने वाली ताकत को जनता का जवाब है. चाहे वो आजादी का समय हो या देश में लगे आपातकाल का, जब भी देश को तोड़ने की कोशिश हुई है जनता ने माकूल जवाब दिया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- BJP को उम्मीद- 'झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में बनेगी सरकार'

जदयू पर बोला हमला
वहीं, झारखंड चुनाव में जदयू की करारी हार पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू कोई दल है ही नहीं, यह तो बटोरे हुए लोगों की एक जमात है. आज झारखंड में जिस तरह से महागठबंधन का परचम लहराया है, उसी तरह से दिल्ली में और 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता एनडीए को स्वीकारने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details