बिहार

bihar

ETV Bharat / state

...तो क्या नीतीश अगला विधानसभा चुनाव BJP के साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे? - बक्सर

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि मैं दावा करता हूं कि आरजेडी का जेडीयू में पूरी तरह से विलय हो जाएगा और 2020 में  नीतीश के नेतृत्व में कांग्रेस स्थाई सरकार बनाएगी.

सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Aug 14, 2019, 4:20 PM IST

बक्सर: राजनीतिक दल बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार भी देखी जा रही है. विरोधी इसे भुनाने में जुटे हैं. सत्ता के गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म है कि सीएम नीतीश कुमार 2020 में बीजेपी से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेंगे. अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भी इस सिलसिले में सनसनीखेज बयान दिया है.

मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

'नीतीश के नेतृत्व में स्थाई सरकार बनाएगी कांग्रेस'
मुन्ना तिवारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बयान का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी भले ही यह कह रही हो कि नीतीश 2020 में मुख्यमंत्री होंगे , लेकिन यह साफ नहीं कर रही कि एनडीए की ही सरकार बनेगी. लेकिन मैं दावा करता हूं कि आरजेडी का जेडीयू में पूरी तरह से विलय हो जाएगा और 2020 में नीतीश के नेतृत्व में कांग्रेस स्थाई सरकार बनाएगी. बीजेपी और एलजेपी दोनो ही पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी और जेडीयू की तल्खी भुनाने में जुटा विपक्ष
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा था कि बिहार में मुख्यमंत्री के पद की कोई वैकेन्सी नहीं है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. इसलिए 2020 में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. बीते कुछ दिनों से ट्रिपल तलाक और धारा 370 पर बीजेपी और जेडीयू की तल्खी साफ तौर पर देखी जा रही है. इस मामले पर श्याम रजक ने भी तल्ख बयान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details