बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के धनसोई स्थित खरवनिया गांव में चल रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन सह 251 कुण्डीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का समापन (International Religious Conference In Buxar) बुधवार को हो गया. 4 मार्च से शुरू हुए सम्मेलन में विश्व भर से हिन्दू धर्म को मानने वाले संतों और धार्मिक विद्वानों ने हिस्सा लिया. श्री भाष्कराचार्य भगवदतपाद रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी (1000वीं जयंती) के अवसर पर धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' संत रामानुजाचार्यजी के ज्ञान, वैराग्य और आदर्शों की प्रतीक : PM मोदी
श्रीरामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी स्मृति समारोह सह अंतराष्ट्रीय धर्मसम्मेलन का आयोजन पूजनीय श्री जीयर स्वामी जी के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान धार्मिक नगरी बक्सर का खरवानिया क्षेत्र बिल्कुल वैष्णव मय दिख रहा है. वैष्णव संप्रदाय के महान संत श्री रामानुजाचार्य के सहस्त्र जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में भारत ही नहीं विश्व के कोने-कोने से संत जुटे थे.
वेलूर मठ हावड़ा कोलकात्ता से आए स्वामी अज्ञानंद जी महाराज ने कहा कि रामानुजाचार्य जी ने समाज मे समरसता की बात की हैं और नारायण मंत्र दलितों को इन्होंने दिया है, जो सामाजिक विभेदन को कम करता है. वहीं कर्नाटक से पहुंचे राम प्रेसनांद जी महाराज ने कहा कि रामानुजाचार्य जी ने दलितों को मंदिरों में प्रवेश दिलाया. अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली से पधारे स्वामी भद्रेश जी महाराज ने कहा कि उत्तर भारत में जो धर्म दीपक को जलाने का कार्य कर रहे हैं वह अतुलनीय हैं.