बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों को दिया गया मोमेंटो - singing competition in Buxar

बक्सर में अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर लाइव परफॉर्म दिया.

buxar
ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता

By

Published : Oct 3, 2020, 6:07 PM IST

बक्सर:सोनी कला केंद्र, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी और एबीपी यस फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नाम ‘अबकी बारी, आपकी बारी’ रखा गया था.

प्लेबैक सिंगिंग का अवसर
कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता में लंदन, कनाडा, जर्मनी, दुबई, नेपाल सहित भारत के अन्य कई राज्यों से 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर लाइव परफॉर्म दिया. ‘अबकी बारी, आपकी बारी’ कार्यक्रम के जरिये कोरोना काल में घर बैठे टॉप-5 (कलाकारों/प्रतिभागियों) विजेताओं को प्लेबैक सिंगिंग का सुनहरा अवसर प्रदान करना है.

प्रतिभागियों को दिया गया मोमेंटो
इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो, सर्टिफिकेट और उपहार भेंट किया गया. बता दें बक्सर के दिवंगत अमरेश की याद में बने अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई.

क्या कहते हैं सचिव
अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रमेश पाण्डेय ने बताया कि इस गायन प्रतियोगिता के टॉप-10 विजेताओं को सोनी कला केंद्र, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी और एबीपी यस फिल्म्स के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ आदि सामजिक मुद्दों पर आधारित बननेवाली शॉर्ट फिल्म्स, हिंदी एल्बम और डॉक्युमेंट्रीज में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन
अबकी बारी, आपकी बारी कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित हुआ. ऑफलाइन मोड में 12 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. टॉप-10 विजेताओं में झारखंड की समृद्धि, पूजा कुमारी, कुमारी ऋचा, दरभंगा की चांदनी झा, तेजस्वी सिंह, सात्विक, धीरज कुमार, यूपी के कुलदीप, शिवम मिश्रा और नेपाल के मुन्ना का नाम शामिल है.

कई लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के पश्चात रामलाल खेतान सहित निर्णायक मंडली में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सोनी कला केंद्र, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी और एबीपी यस फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे एक अनूठा पहल बताया.


निर्णायक मंडली में किरण कांत वर्मा (फिल्म डायरेक्टर), स्क्वार्डन लीडर जे.के. शर्मा, मेजर विकास रंजन सिंह, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ (एन.एम.सी.एच. पटना) डॉ. रीता चकोर, विनोद कुमार दत्त (अभिनेता), फैशन डिजाइनर स्नेह लता गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details