बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 फरवरी से होगी इंटर की परीक्षा, कोविड-19 को लेकर खास ध्यान - Inter examination will be held from February 1

1 फरवरी से इंटर की परीक्षा प्रारंभ होगी. जिले में कुल 28 परीक्षा केन्द्रों पर 23302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तैयारी कर ली है.

बक्सर
1 फरवरी से होगी इंटर की परीक्षा

By

Published : Jan 29, 2021, 11:46 AM IST

बक्सर:जिला पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से 01 फरवरी 2021 से होने वाली इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के लिये कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए बैठक की गई.

बैठक में कही गई बातें-

  • कुल 28 परीक्षा केन्द्रों पर 23302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
  • परीक्षा दो पालियों में होगी.
  • 01 फरवरी प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे मध्याह्न होगी
  • द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक संचालित होगी.
  • परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक होगा.
  • परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है.

बैठक में दिये गए दिशा-निर्देश
बैठक में उपस्थित सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती दण्डाधिकारी एवं प्रेक्षकोगणों को परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डी एम ने कहा कि उक्त परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों की परीक्षा के सफल संचालन में अहम भूमिका है. किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें ...कोरोना काल में आयोग के समक्ष चुनौतियों पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर आना प्रतिबंधित
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी सामग्री व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

ये भी पढ़ें ...पीएम मोदी बोले- ये दशक का पहला सत्र, भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण

कोविड-19 को लेकर खास ध्यान
कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल एवं शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग, अभ्यर्थियों को प्रवेश गेट पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का निर्देश भी दिया गया. परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले में 28 केन्द्रों पर 28 स्टैटिक दण्डाधिकारी के साथ को-ऑडिने और पुलिस पदाधिकारी, 07 प्रश्न पत्र वितरण-सह-गश्ती दल दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी, 04 जोनल दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं 02 ट्रायल दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details