बक्सर: सरकार की अनुमति के बाद जिले में 4 जनवरी से सभी सरकारी/निजी विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षाओं और सभी विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की कक्षाओं के साथ साथ सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को शुरू कर दिया गया है. जिले के चालू विद्यालयों/संस्थानों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन की स्थिति की जांच के लिए 28 पदाधिकारियों को जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकृत किया है.
बक्सर: कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, किया गया स्कूलों का व्यापक निरीक्षण - बक्सर में डीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण
शुक्रवार को अधिकारियों ने जिले के स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों का जायजा लिया. डीएम ने भी शुक्रवार को चौसा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया.
![बक्सर: कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, किया गया स्कूलों का व्यापक निरीक्षण inspection of schools in buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10168978-29-10168978-1610112565454.jpg)
इस दौरान शुक्रवार को अधिकारियों ने जिले के स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों का जायजा लिया. इसी क्रम में डीएम ने भी शुक्रवार को चौसा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विद्यालयों द्वारा किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया. साथ ही छात्र/छात्राओं के बीच मास्क वितरण और पढ़ाई के स्थिति की भी जांच की.
अतिरिक्त कक्षा चलाने का निर्देश
इस क्रम में 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने लम्बे अंतराल से पढ़ाई न हो पाने की वजह से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी. इस पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 10वीं की छात्र-छात्राओं के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षा चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी मानक संचालक प्रक्रिया का पूरा-पूरा अनुपालन करने का सख्त निर्देश भी दिया.