बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरीगांवा में अवैध संबंध में पति ने पत्नी समेत 2 बच्चों को जलाकर कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची बक्सर पुलिस तीनों शवों को ट्रैक्टर पर ही लादकर चल दी. मीडिया की कैमरे पर नजर पड़ी तो पुलिस को नैतिकता याद आ गई.
पुलिस का नया कारनामा, ट्रैक्टर से ले जा रहे थे 3 शव, मीडिया को देख याद आई नैनिकता - Buxar Police Forget Ethics
अपने कारनामों को लेकर बक्सर पुलिस एक बार फिर चर्चा में आई है. बक्सर पुलिस ट्रैक्टर पर लादकर तीन शवों को ले जाने लगे. मीडिया के कैमरे पर नजर पड़ते ही पुलिस को नैतिकता याद आ गई. ट्रैक्टर को रोककर शव वाहन मंगवाकर तीनों शव को ले गए.
![पुलिस का नया कारनामा, ट्रैक्टर से ले जा रहे थे 3 शव, मीडिया को देख याद आई नैनिकता बक्सर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10189481-thumbnail-3x2-buxar-police.jpeg)
मीडिया को देख याद आई नैतिकता
दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरीगांवा के रहने वाला उपेन्द्र कुमार नामक एक शख्स ने अवैध संबंध में अपनी पत्नी और 2 बच्चों की जलाकर हत्या कर दी. सूचना के बाद पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस कर्मियों ने ट्रैक्टर पर तीनों शव को लादकर पोस्मार्टम के लिए ले जाने लगे. लेकिन जैसे ही उनकी नजर मीडिया के कैमरों पर पड़ी, तो ट्रैक्टर रोककर शव को उतार लिया और शव वाहन में रखने लगे.
मामले पर पुलिसकर्मियों ने साधी चुप्पी
इस घटना को लेकर उपस्थित पुलिसकर्मियों से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो सभी चुप्पी साधते हुए मीडिया के कैमरे से बचने की कोशिश करने लगे. गौरतलब है कि आये दिन बक्सर पुलिस के नये नये कारनामे देखने को मिल रहे हैं. कभी ट्रेक्टर, कभी ठेला तो कभी जेसीबी से शव ले जाने की तस्वीर दिख ही जाती है. लेकिन जैसे ही मीडिया कर्मियों पर नजर पड़ती है तो आननफानन में शव वाहन को मंगवाकर पुलिस नैतिकता का परिचय देती है.