बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 जून से ट्रेनों का परिचालन, बक्सर से दिल्ली और कोलकता के लिए 130 लोगों ने कराया रिजर्वेशन - 130 people got reservation done in buxar

भारतीय रेलवे की ओर से 1 जून से ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद बक्सर रेलवे स्टेशन से अब तक 130 लोगों ने टिकट आरक्षित कराया है. लोगों को उम्मीद है कि लम्बे समय बाद 1 जून से रेलवे स्टेशनों पर 'यात्रीगण कृपया धयान दें' की ध्वनि गूंजेगी.

indian railways will run 200 trains regularly from 1st june booking starts
लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का परिचालन

By

Published : May 26, 2020, 7:57 PM IST

बक्सर:कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बाद रेलवे की ओर से 1 जून से 200 यात्री ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. जिसके बाद 22 मई से अब तक बक्सर रेलवे स्टेशन से 130 लोगों ने दिल्ली और कोलकाता के लिए रिजर्वेशन कराया है.

ट्रेनों के परिचालन को लेकर रिजर्वेशन शुरू

बता दें कि बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे, जो पूरी तरह से आरक्षित होगा. वहीं, कोई भी यात्री वेटिंग टिकट के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे. साथ ही इन ट्रेनों का किराया भी सामान्य होगा.

पेश है रिपोर्ट

बक्सर से होकर जाने वाली मुख्य ट्रेनें:

1 जून से बक्सर रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली मुख्य ट्रेनों में

  • 02392/91 नई दिल्ली-राजगीर -श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • 02792/91 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 02381/ 82 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • 05955/ 56 डिब्रूगढ़-दिल्ली- ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन सम्मेत कई ट्रेनों का ठहराव होगा.
    बक्सर में 130 लोगों ने करवाया दिल्ली और कोलकाता के लिए रिजर्वेशन

बुकिंग पदाधिकारी ने दी जानकारी
टिकट बुकिंग को लेकर बुकिंग पदाधिकारी मो. नईम अहमद ने बताया कि 1 जून से ट्रेनों के परिचालन को लेकर हरेक दिन 15 से 20 लोग टिकट रिजर्वेशन करवाने के लिए आ रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के कारण जो ट्रेने रद्द हो गई थी, उस टिकट को कैंसिलेशन कराने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. स्टेशन आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक के जगह 2 काउंटर को चालू किया गया है. जिससे कि भीड़ न लगे. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री से टिकट कैंसिलेशन का चार्ज नहीं लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details