बक्सर:जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. वहीं, बुधवार को 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 85 हो गई.
बता दें कि इन 21 कोरोना पॉजिटव मरीजों में 20 जिले के राजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. जबकि एक महिला झारखंड की है. ये लोग हरियाणा, तेलांगना और हिमाचल प्रदेश से बक्सर आए हैं. वहीं, महिला के बारे में बताया जा रहा है कि ये महिला दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल से कोरोना जांच करवाकर प्राइवेट गाड़ी से झारखंड जा रही है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण झारखंड प्रशासन ने इनको बलिया-बक्सर बॉर्डर पर रोक दिया. जहां इनको आइसोलेट कर दिया गया है.