बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: प्रवासी मजदूरों के आगमन से बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आंकड़ा पहुंचा 85

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 100 प्रवासी मजदूरों में से 21 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी मजदूर हरियाणा, तेलांगना और हिमाचल प्रदेश से बक्सर आए हैं.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 20, 2020, 11:27 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:51 PM IST

बक्सर:जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. वहीं, बुधवार को 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 85 हो गई.

बता दें कि इन 21 कोरोना पॉजिटव मरीजों में 20 जिले के राजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. जबकि एक महिला झारखंड की है. ये लोग हरियाणा, तेलांगना और हिमाचल प्रदेश से बक्सर आए हैं. वहीं, महिला के बारे में बताया जा रहा है कि ये महिला दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल से कोरोना जांच करवाकर प्राइवेट गाड़ी से झारखंड जा रही है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण झारखंड प्रशासन ने इनको बलिया-बक्सर बॉर्डर पर रोक दिया. जहां इनको आइसोलेट कर दिया गया है.

जिला प्रशासनस की ओर से जारी की गई जानकारी

'कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले की पहचान की जा रही'

बताया जा रहा है कि जिले के राजपुर उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले 100 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. पहचान हो जाने के बाद उन लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. साथ ही जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करें.

Last Updated : May 21, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details