बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी - coronavirus update bihar

बक्सर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

मास्क ही सुरक्षा है
मास्क ही सुरक्षा है

By

Published : Apr 16, 2021, 11:20 AM IST

बक्सर:जिले में कोरोना संक्रमणकी रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 88 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 461 हो गई है. इनमें से 46 लोगों के स्वस्थ्य हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है. वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 412 लोगों में संक्रमण का प्रभाव है.

इसे भी पढ़े:Bihar Corona Update: नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 24 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित

अधिकारियों की बढ़ी चिंता
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती रफ्तार ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन की ओर से गंगा घाट पर स्न्नान एवं मुंडन संस्कार करने जाने वालों पर रोक लगाने के लिए रास्तों को ब्लॉक किया गया है. कोरोना गाइडलाइनका पालन नहीं करने वाले तीन दुकानदारों की दुकान को सील किया गया है.

जिले में कोरोना के आंकड़े

1 मार्च 2021 से अबतक कुल 45721 कोविड के सैंपल जांच किये जा चुके हैं. जिसमें से 41,980 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. कुल 3741 लोगों के जांच रिपोर्ट आने का अधिकारी इंतजार कर रहे हैं.

मास्क ही सुरक्षा है

इसे भी पढ़े:CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

जिलाधिकारी ने की अपील
जिलाधिकारी ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अतिआवश्यक कार्यों से ही घरों से बाहर निकलें. और घर से बाहर जब भी निकलें तो मास्क का इस्तेमान जरूर करें. मास्क नहीं, वह आपका सुरक्षा कवच है. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर करें. घरों में नियमित अंतराल पर हाथों को धोते रहे. दुकानदार स्वयं भी मास्क पहने एवं ग्राहकों से भी मास्क पहनने की अनिवार्यता को बतावें, एवं दुकानों में सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details