बक्सर:जिले में कोरोना संक्रमणकी रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 88 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 461 हो गई है. इनमें से 46 लोगों के स्वस्थ्य हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है. वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 412 लोगों में संक्रमण का प्रभाव है.
इसे भी पढ़े:Bihar Corona Update: नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 24 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित
अधिकारियों की बढ़ी चिंता
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती रफ्तार ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन की ओर से गंगा घाट पर स्न्नान एवं मुंडन संस्कार करने जाने वालों पर रोक लगाने के लिए रास्तों को ब्लॉक किया गया है. कोरोना गाइडलाइनका पालन नहीं करने वाले तीन दुकानदारों की दुकान को सील किया गया है.