बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में 'हाईटेक' आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन , खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की पहल - Anganwadi Center in Buxar

जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत बड़की कुल्हड़िया शिव मंदिर के समीप 9 लाख 9 हजार 684 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद ने किया. इस आंगनबड़ी केंद्र पर शौचालय, चप्पाकल, किचेन, शोखपीठ, समेत कई सुविधा उपलब्ध है.

Anganwadi Center in Buxar
Anganwadi Center in Buxar

By

Published : Mar 12, 2021, 3:14 PM IST

बक्सर:एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा व दिशा बदलने लगी है. आईसीडीसी विभाग के स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत बड़की कुल्हड़िया शिव मंदिर के समीप 9 लाख 9 हजार 684 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद ने किया. इस आंगनबड़ी केंद्र पर शौचालय, चप्पाकल, किचेन, शोखपीठ, समेत कई सुविधा उपलब्ध है.

'पूरे पांच बर्षों तक मेरा यह प्रयास रहा कि जगदीशपुर पंचायत पूरे जिला में अव्वल रहा, इस कड़ी में सरकार के सभी योजनाओं को विभागीय अधिकारियों और पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों के प्रयास से जमीन पर उतारने का प्रयास किया गया है. इस कड़ी में आज मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया है': अनिल कुमार यादव, मुखिया

'हाईटेक' आंगनबाड़ी केंद्र

ये भी पढ़ें:जमीनी हकीकत: नल तो है, जल का दर्शन तक नहीं होता

इन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों में पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई. आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण स्तर के बच्चों को प्ले स्कूल की तर्ज पर शिक्षा दी जा सके. ताकि, वह मानसिक और शारीरिक रूप से विकसित हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details