बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले चरण के लॉकडाउन में पुलिस ने 1602 वाहनों से वसूले 13 लाख 34 हजार का जुर्माना - Vehicle checking in buxar

बक्सर पुलिस ने लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान इसका पालन नहीं करने वाले 1602 वाहनों से 13 लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है. इस दौरान कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिससे कई मामलों का खुलासा भी हुआ है.

buxar
buxar

By

Published : Apr 16, 2020, 3:28 PM IST

बक्सरः लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर बक्सर पुलिस ने 1602 वाहन चालकों से 13 लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. गाड़ियों के धर-पकड़ के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़े.

कई मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि 24 मार्च से 14 अप्रैल तक जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 1602 वाहन चालकों से 13 लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वाहन जांच के दौरान कई अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. इससे कई मामलों का खुलासा करने में मदद मिली है.

दल-बल का साथ सड़क पर एसपी

लॉकडाउन के दौरान घरों में रहें- SP
एसपी ने कहा कि लॉकडाउन पार्ट-2 का और ज्यादा सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने जिला वासियों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की. बता दें कि जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के 16 पंचायतों के अलावा 5 इंटर स्टेट और 6 इंटर डिस्ट्रिक्ट से जुड़े इलाकों पर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details