बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में राशन डीलर के घर में मिला अवैध हथियार और कारतूस - ईटीवी भारत न्यूज

Buxar Crime News बक्सर में पुलिस ने एक राशन डीलर के घर से अवैध हथियार बरामद किया. डीलर को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

बक्सर में राशन डीलर के घर में मिला अवैध हथियार
बक्सर में राशन डीलर के घर में मिला अवैध हथियार

By

Published : Dec 13, 2022, 10:51 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में औद्योगिक थाने की पुलिस ने छापेमारीकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार (Police Raid At Ration Dealers House In Buxar) के घर से हथियार और इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद (Arms found In Ration Dealers House In Buxar) किया. मामले में पुलिस ने डीलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके बाद छोड़ दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. ये मामला थाना क्षेत्र के बड़का गांव का है.

यह भी पढ़ें:औरंगाबाद में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाया सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

दो देसी कट्टा और कारतूस मिला:इस मामले में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि बड़कागांव निवासी डीलर उमेश मिश्रा अपने घर में हथियार छिपाकर रखा हुआ है. सूचना के आलोक में छापेमारी करते हुए पुलिस ने डीलर के घर पर भूसे छिपाकर रखे गए 2 देशी कट्टा और 4 मिसफायरस कारतूस बरामद किए.

"बड़कागांव निवासी डीलर उमेश मिश्रा के घर छापेमारी के दौरान अवैध हथियार मिला था. डीलर को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. जिस घर से हथियार बरामद हुआ है. वह घर का बाहरी हिस्सा है. उन्हें फंसाने के लिए कोई भी हथियार रखा जा सकता है. डीलर उमेश मिश्रा ने भी छापामारी में पुलिस का पूरा सहयोग किया"-मुकेश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष

पूछताछ के बाद राशन डीलर को छोड़ा:पुलिस ने इस मामले उमेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया. जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस घर से हथियार बरामद हुआ है. वह घर का बाहरी हिस्सा है. उन्हें फंसाने के लिए कोई भी हथियार रख जा सकता है. डीलर उमेश मिश्रा ने भी छापामारी में पुलिस का पूरा सहयोग किया. उन्हें आशंका भी नहीं थी कि उनके भूसे के घर से हथियार बरामद हो जाएगा. पुलिस उनके बारे में पूरे गांव में पूछताछ किया तो गांव के लोगों ने इस मामले में डीलर उमेश मिश्रा का समर्थन किया. ऐसे में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details