बक्सर:बिहार के लोग देश ही नहीं विदेशों में भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं. हर क्षेत्र में बिहारी आगे है, पर बिहार पीछे है, ऐसा क्यों ? नीति आयोग के आंकड़ों में बिहार की भयावह तस्वीर दिखाई पड़ती है. रविवार को बक्सरके नगर भवन में विजन बिहार, एजेण्डा-2025 (विभा-2025) मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद राजीव प्रताप (National Spokesperson, MP Rajeev Pratap) रुडी ने उक्त बातें कही. रूडी ने कहा कि हमारे पूर्वज हमारे लिए समृद्ध बिहार छोड़ कर गये थे, पर आज उसी बिहार का हाल क्या हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है. हमारा वहीं समृद्ध बिहार आज पिछड़ा बिहार हो गया है.
ये भी पढ़ें :बक्सर JDU में घमासान जारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी
बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेजों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी:बिहार में अच्छी क्वालिटी के इंजीनियरिंग कॉलेजों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण ऐसा नहीं हुआ. शासन और प्रशासन स्तर पर यह किया जाना चाहिए था ताकि हुनरमंद युवा, कुशल. लाचार होकर वे अन्य राज्यों या अन्य देशों में पलायन कर गये और वहां की प्रगति में महत्वपूर्ण सहभागी बने. कार्यक्रम में महाराजा चन्द्र विजय सिंह, महाराजा शिवांग विजय सिंह, श्री परशुराम चतुर्वेदी और भाजपा की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राणा प्रताप सिंह मंच पर मौजूद थे। साथ ही विभा के संस्थापक सदस्य यशवन्त सिंह, अंजनी कुमार राजू, ई॰ सत्येन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर ओझा, राकेश सिंह, उपनेश सिंह, कमलेश सिंह, अनील सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, सुमीत सिंह, पीयूष, दीपक सिंह, अंगद सिंह उपस्थित थे.