बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में बोले राजीव प्रताप रूडीः 'हर क्षेत्र में बिहारी आगे, पर बिहार पीछे'

बिहार के लोग देश ही नहीं विदेशों में भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं. हर क्षेत्र में बिहारी आगे है, पर बिहार पीछे है. रविवार को बक्सर के नगर भवन में विजन बिहार(Vision Bihar at Nagar Bhavan, Buxar) , एजेण्डा-2025 (विभा-2025) मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातें कहीं. रूडी ने कहा कि हमारे पूर्वज हमारे लिए समृद्ध बिहार छोड़ कर गये थे, पर आज उसी बिहार का हाल क्या हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है. हमारा वहीं समृद्ध बिहार आज पिछड़ा बिहार हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार पिछड़ा है तो हम सब भी पिछड़े : राजीव प्रताप रूडी
बिहार पिछड़ा है तो हम सब भी पिछड़े : राजीव प्रताप रूडी

By

Published : Dec 4, 2022, 11:02 PM IST

बक्सर:बिहार के लोग देश ही नहीं विदेशों में भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं. हर क्षेत्र में बिहारी आगे है, पर बिहार पीछे है, ऐसा क्यों ? नीति आयोग के आंकड़ों में बिहार की भयावह तस्वीर दिखाई पड़ती है. रविवार को बक्सरके नगर भवन में विजन बिहार, एजेण्डा-2025 (विभा-2025) मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद राजीव प्रताप (National Spokesperson, MP Rajeev Pratap) रुडी ने उक्त बातें कही. रूडी ने कहा कि हमारे पूर्वज हमारे लिए समृद्ध बिहार छोड़ कर गये थे, पर आज उसी बिहार का हाल क्या हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है. हमारा वहीं समृद्ध बिहार आज पिछड़ा बिहार हो गया है.

ये भी पढ़ें :बक्सर JDU में घमासान जारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी

बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेजों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी:बिहार में अच्छी क्वालिटी के इंजीनियरिंग कॉलेजों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण ऐसा नहीं हुआ. शासन और प्रशासन स्तर पर यह किया जाना चाहिए था ताकि हुनरमंद युवा, कुशल. लाचार होकर वे अन्य राज्यों या अन्य देशों में पलायन कर गये और वहां की प्रगति में महत्वपूर्ण सहभागी बने. कार्यक्रम में महाराजा चन्द्र विजय सिंह, महाराजा शिवांग विजय सिंह, श्री परशुराम चतुर्वेदी और भाजपा की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राणा प्रताप सिंह मंच पर मौजूद थे। साथ ही विभा के संस्थापक सदस्य यशवन्त सिंह, अंजनी कुमार राजू, ई॰ सत्येन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर ओझा, राकेश सिंह, उपनेश सिंह, कमलेश सिंह, अनील सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, सुमीत सिंह, पीयूष, दीपक सिंह, अंगद सिंह उपस्थित थे.

बिहार के युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे है :सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बिहार के युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे है. ऐसे प्रतिभा संपन्न बिहारी युवाओं की प्रतिभा का सदुपयोग राज्य में नहीं किया जा सका. हवाई जहाज के पायलट, सांसद रुडी ने विमानन क्षेत्र से जुड़े बिहारी युवाओं का वीडियो दिखाकर उनकी प्रतिभा को दिखाया. देश के अन्य राज्यों में बिहार के लोगों की क्रिया कलापों व उनकी प्रतिभा को पर्दे पर दिखाते हुए बिहार की बदहाली की जिलावार तस्वीर भी दिखाई. उन्होंने कहा कि देश में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर के हब के रूप में दक्षिण भारत को ही जाना जाता था लेकिन अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी बड़ी संख्या में MNC यानी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इन्वेस्ट किया है.

ये भी पढ़ें :घूसखोर इंजीनियर संजीत कुमार के बक्सर आवास पर रेड, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद


"दलगत राजनीति या भावना से उपर उठकर ऐसे युवाओं का राज्य की प्रगति में उपयोग करना चाहिए. उनकी प्रतिभा का राज्य में उचित सम्मान होगा ताकि आश्वस्त होकर ऐसे युवा राज्य में वापस आये और प्रगति में अपना योगदान दें. बहुत पहले से राज्य सरकार प्रयासरत थी की जाति के आधार पर जनगणना हो लेकिन कानून सम्मत नहीं होने के कारण केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी. अंततः सरकार से अलग होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार के लोगों को 250 जातियों में बांटा है. जिसके आधार पर उनकी गणना की जायेगी."-राजीव प्रताप रूडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा


ABOUT THE AUTHOR

...view details