बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखण्ड पुलिस में तैनात सिपाही पर पत्नी को फांसी लगाकर हत्या का आरोप, चश्मदीद बेटी ने सुनाई पूरी कहानी - Constable Sanjay Kharwar

झारखंड में तैनात बक्सर के एक सिपाही संजय खरवार (Constable Sanjay Kharwar) पर आरोप है कि अपनी पत्नी को फांसी लगाकर उसने जान ले ली. उसके बाद घटना को आत्महत्या करार देने के लिए शव को नीचे उतारकर फूट-फूटकर रोने लगा. पढ़ें पूरी खबर..

V
V

By

Published : Mar 11, 2022, 5:02 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां झारखंड पुलिस में कार्यरत एक शख्स ने अपनी पत्नी को फांसी पर लटकाकर उसकी जान (Husband Killed Wife By hanging In Buxar) ले ली. मृतक की बेटी का पुलिस को बयान देते एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने पिता की पूरी करतूत बयान किया है. घटना सिमरी थाना क्षेत्र (Simri Police Station) के बकुलाहा पट्टी की है.

ये भी पढ़ेंःपत्नी और साले की हत्या के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली उम्रकैद की सजा

हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिशः बताया जाता है कि जिले के डुमराव अनुमंडल के सिमरी थाना क्षेत्र के बकुलाहा पट्टी का रहने वाला संजय खरवार ने अपनी पहली पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. उसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने पत्नी को फांसी से उतारकर रोना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने लड़की के मायके वालों को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिमरी थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंःMadhubani Crime: पहली पत्नी की हत्या करने के आरोपी ने दूसरी पत्नी को भी मौत के घाट उतारा

मृतक की बेटी का एक वीडियो वायरल: इसी दौरान मृतक की बेटी का एक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वो सिमरी थाना प्रभारी सुनील निर्झर को यह बयान देते दिखाई दी कि पापा ने ही मम्मी को रस्सी के सहारे फांसी पर लटका दिया. उस दौरान दादी भी मौजूद थी. कुछ देर बाद बॉडी को उतारकर सभी रोने का नाटक करने लगे.

यह भी पढ़ें:प्रेमी ने प्रेमिका को नए साल में गिफ्ट किया उसके पति का शव, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार

संजय खरवार से 2004 में हुई थी शादी:मृतक के भाई ने बताया कि बड़ी बहन ज्योति की शादी संजय खरवार से 2004 में हुई थी. 2 फरवरी 2022 को चोरी चुपके उसने दूसरी शादी कर ली. जिस कारण अक्सर मेरी बहन के साथ वो मारपीट भी करता था. आये दिन घर में कलह होती था. घटना के बाद जब वे लोग बहन के ससुराल पहुंचे, तो उसकी भांजी ने सारी घटना बताई.

वहीं, थाना प्रभारी सुनील निर्झर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. किसी पक्ष के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मृतका के भाई ने पोस्टमॉर्टम के बाद आवेदन देने की बात कही है. हालांकि मृतक की बेटी का जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे स्पष्ट होता है कि उसके पिता संजय खरवार ने ही उसकी मां ज्योति की हत्या की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details