बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: 'तुम सुंदर नहीं हो'...कहकर पति ने पत्नी को घर से निकाला, महिला पहुंची थाने - Etv Bharat Bihar

बक्सर में शादी के 9 साल बाद पति ने पत्नी को घर से निकाला दिया. पत्नी ने पुलिस थाने में पति के साथ साथ ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने कहा कि उसके साथ मारपीट की जाती है और पति उसे कुरूप कह कर घर से निकाल दिया. पुलिस महिला की शिकायत पर छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 11:50 AM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में पति ने पत्नी को घर से यह कहकर निकाल दिया कि 'तुम सुंदर नहीं हो'. पति के प्रताड़ना से परेशान होकर महिला पुलिस थाने पहुंचकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर महिला के पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही महिला के पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामला जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ेंःBihar News : ‘तुम्हारा रंग काला है.. छोड़ देंगे'.. केरल से पति ने फोन पर कहा तो फंदे से झूल गई पत्नी


9 साल पहले हुई शादीः मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले भगवान राय की पुत्री गुड़िया की शादी वर्ष 2014 में कैमूर जिला के भटवलिया गांव के सुर्यबली राय के पुत्र ओम प्रकाश राय के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति पत्नी के सुंदर नहीं हाेने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करता था. इस शादी से दोनों को एक संतान भी हुआ, लेकिन ससुराल वालाें का रवैया नहीं बदला. काफी समय तक महिला को प्रताड़ित किए जाता रहा.

मारपीट करने का आरोपः महिला ने बताया कि पिछले दिनाें से उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे थे. साथ ही पति ने कहा कि तुम सुंदर नहीं हो और घर से निकाल दिया गया. महिला के परिजनों ने मामले काे स्थानीय स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला सुलझाया नहीं जा सका. ऐसे में पीड़िता ने मामले काे लेकर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें पति के साथ ससुर सुर्यबली राय, सास, भैसुर और देवर को नामजद किया गया है. इस मामल में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.


"एक पीड़ित महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही पति द्वारा घर से निकालने की बात कही है. महिला की शिकायत के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर दाेषियाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-कंचन कुमारी, महिला थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details