उत्पाद विभाग ने शराब के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, विरोध में बस्ती वालों का मुरार थाने पर हमला
बक्सर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके विरोध में सैकड़ों लोगों ने मुरार थाना पर हमला कर दिया. पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिये. जान बचाकर पुलिस कर्मी भागे. 30 मिनट तक दलित बस्ती के सैकड़ों लोग हंगामा करते रहे.
बक्सर:उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद डुमराव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने मुरार थाना पर हमला कर दिया. ईंट, पत्थर, लाठी ,डंडे से पुलिस वाहन के शीशे तोड़ डाले. पुलिस थाने में जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए. स्थानीय लोगों की पहल पर मामला शांत हुआ. उत्पाद विभाग के द्वारा शराब के साथ पांच शराबियों को दलित बस्ती से गिरफ्तार करने पर इनका गुस्सा फूटा था.
लोगों का आक्रोश देख थाने में तैनात पुलिसकर्मी इधर-उधर भागते नजर आए. किसी तरह थाने की मुख्य गेट में ताला बन्दकर सुरक्षा कर्मियो ने अपनी जान बचाई. लगभग आधे घण्टे तक अफरा तफरी की स्थिति रही. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को किसी तरह शांत कराया गया. हंगामा कर रहे लोगो ने बताया कि,उनके दलित बस्ती से 5 लोगों को पुलिस गिरफ्तार करके लाई है. जबकि एक साल पहले से ही सभी लोगों ने शराब बेचना छोड़ दिया था. वही पुलिस किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी से इनकार करते हुए बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा यह करवाई की गई है.
क्या है पूरा मामलाः बक्सर जिला मुख्यालय के उत्पाद विभाग की टीम सोमवार की रात्रि बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए चौगाई महादलित बस्ती में छापेमारी की. बस्ती से शराब के साथ पांच शराबी को गिरफ्तार कर बक्सर ले आई. इधर बस्ती वाले को जब इसकी सूचना मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अचानक स्थानीय मुरार थाना को चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया. पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए तथा ईट, पत्थर फेंके काफी देर बाद स्थानीय लोगों की पहल पर किसी तरह से हंगामा को शांत कराया गया.
"बस्ती वालों के आक्रोश तो पहले समझ में ही नहीं आया. क्योंकि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बस्ती से लोगों को गिरफ्तार करके ले गई है, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं थी. यह जरूरी भी नहीं है कि शराब के मामले में उत्पाद विभाग की टीम थाना को सूचना दें. आक्रोश बस्ती वालों ने थाना पर हमला कर दिया वरीय अधिकारियों को इसकी घटना की जानकारी दी गई है. वरीय अधिकारियों के आदेश पर आगे की करवाई की जाएगी"-रविकांत प्रसाद, थाना प्रभारी