बक्सर: लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. 30 मई को दिल्ली में होने वोले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जिले से सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
सोनपापड़ी से होगा मुंह मीठा
दरअसल, पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी बक्सर की जनता में साफ झलक रही है. यहां जिले के लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए काफी उत्साहित हैं. लोग अपने पैसे से टिकट कटाकर दिल्ली जाने के लिए बेकरार हैं. ये कार्यकर्ता 543 सदस्यों का मुंह मीठा कराने के लिए बक्सर के मशहूर सोन पापड़ी भी साथ ले जा रहे हैं.