बिहार

bihar

ETV Bharat / state

30 जनवरी को बनाया जाएगा मानव श्रृंखला, सफल बनाने में जुटे महागठबन्धन के नेता

30 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर महागठबंधन के के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. बता दें कि मानव श्रृंखला को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

गठबंधन के नेता
गठबंधन के नेता

By

Published : Jan 29, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 2:03 PM IST

बक्सर:भारत सरकार के माध्यम से बनाये गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के विधायक किसानों को गोलबंद करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे है.

30 जनवरी को बनाया जाएगा मानव श्रृंखला
भारत सरकार के माध्यम से बनाए गए तीन कृषि कानून के खिलाफ में लंबे समय से देश के किसान सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है. किसानों के आवाज को बुलंद करने के लिए 30 जनवरी को बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. यह मानव श्रृंखला बक्सर-पटना नेशनल हाइवे पर 30 जनवरी को विपक्ष के माध्यम से बनाया जाएगा.

भारत सरकार तीन कृषि काले कानून के जरिए किसानों के जमीन को हथियाने में लगी हुई है. जिसके खिलाफ में लंबे समय से पंजाब, हरियाणा के किसान आंदोलित हैं. उन किसानों के आवाज को बुलंद करने के लिए पूरे बिहार में 30 जनवरी को विपक्ष के नेताओं और किसानों के माध्यम से ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.-अजीत कुमार सिंह,विधायक, डुमराव विधानसभा क्षेत्र

इसे भी पढ़ें:रियल ने फिर से 'रील' को दोहराया, 'असल में जिंदा, कागज पर मृतक'

किसानों की स्थिति बद से बदतरमानव श्रृंखला को लेकर राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. बिहार में अभी तक किसानों की धान खलिहान में ही पड़ा हुआ है. जिसका सुध लेने वाला भी कोई नहीं है.

राज्य सरकार के माध्यम से 1 लाख 50 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदारी करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अब तक 30% धान की खरीददारी हो पाई है. सरकार ने फिर समय सीमा बढ़ा दिया है. उसके बाद भी सरकार की गलत नीतियों के कारण शत-प्रतिशत किसानों की धान की खरीददारी नहीं हो पाएगी.

गलत नीति और तीन कृषि कानून के विरोध में देश के आंदोलित किसानों के आवाज को बुलंद करने के लिए 30 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.

Last Updated : Jan 29, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details