बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर प्रशासन ने किया मानव श्रृंखला का अभ्यास, डीएम ने लोगों से की इससे जुड़ने की अपील - जल जीवन हरियाली

जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ अभियान है. इस लिए हम जिलावासियों से अपील करेंगे कि इस राज्यव्यापी आंदोलन में अपने परिवार के साथ आकर मानव श्रृंखला में हिस्सा जरूर लें.

buxar
मानव श्रंखला का अभ्यास

By

Published : Jan 14, 2020, 5:12 PM IST

बक्सर: जिला प्रशासन जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लेकर 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारियों में जुटा है. इसको लेकर बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. ताकि राज्य सरकार के इस जनचेतना अभियान को सफल बनाया जा सके.

पेश है रिपोर्ट

जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ अभियान है. इसलिए हम जिलावासियों से अपील करेंगे कि इस राज्यव्यापी आंदोलन में अपने परिवार के साथ आकर मानव श्रृंखला में हिस्सा जरूर लें.

जानकारी देते जिलाधिकारी

19 जनवरी को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
बता दें कि 19 जनवरी को बक्सर जिला में 336.2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिला प्रशासन ने इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 16 अलग-अलग रूटों की गाइड लाइन जारी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details