बक्सर: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के विरुद्ध में महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंदका बक्सर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बिहार बंद के दौरान महागबंधन के कार्यकर्ताओं ने ज्योति चौक को जाम कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें:Live Update: बिहार बंद का दिख रहा व्यापक असर, देखें किस जिले में है क्या हाल
ज्योति चौक घंटों रहा जाम
कृषि कानून एवं पुलिस विधेयक का विरोध कर रहे महागठबंधन के विधायकों से सदन में माकपीट के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद के समर्थन शहर के ज्योति चौक को घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण शहर में जाम में फंसे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन के द्वारा ज्योति चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें:देखें VIDEO: पुलिस वाले को भी RJD कार्यकर्ताओं ने पीछे हटाया, देखती रही QRT टीम
सुरक्षा बलों की देखी गई तैनाती
अनुमंडल पदाधिकारी के. के. उपाध्याय समेत कई थाने के थानेदारों को तैनाती की गई. सुरक्षा व्यवस्था में लगे मजिस्ट्रेट एवं प्रशासनिक अधिकारी एंबुलेंस, स्कूली बच्चें एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को निर्वाध रूप से जाम से निकलवाते दिखें. विरोध प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार माफी नहीं मांग लेते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मामले को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है.