बक्सर:बिहार का बक्सर मादक पदार्थों का हब (Buxar Crime News) बनता जा रहा है. यहां 15 किलो गांजे के साथतीन तस्करों को गिरफ्तार (Three Ganja Smuggler Arrested In Buxar) किया गया है. वे गांजे की खेप असम से लेकर आ रहे थे. लेकिन पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र से 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गांजे की खेप को बक्सर जिला में डिलीवर करना था.
यह भी पढ़ें:पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार
असम से लाया गया था गांजे की खेप: जानकारी के अनुसार असम से नॉर्थईस्ट ट्रेन से दो गांजा तस्कर एक बैग में 15 किलो गांजा लेकर डिलीवरी देने के लिए डुमराँव अनुमंडल के भोजपुर में पहुंचे थे. उससे पहले ही पुलिस ने भोजपुर बस स्टैंड से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्कर के निशानदेही पर डिलीवरी लेने वाले तीसरे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. डुमराँव अनुमंडल के एसडीपीओ राज ने बताया कि पहले से ही इस बात की सूचना पुलिस को मिलो थी कि नार्थईस्ट ट्रेन से गांजे का खेप लाया जा रहा है.