बक्सर:जिले में सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति मातृ-मृत्यु दर पर रोकथाम के लिए पूरी तरह सजग और कटिबद्ध है. इसे लेकर तमाम कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में युक्ति योजना कार्यक्रम के तहत सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने की योजना चलाई जाएगी. इसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पत्र जारी कर दिया गया निर्देश
इस सम्बन्ध में मातृ स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरिता कुमारी ने पत्र जारी कर जिला सिविल सर्जन और पदाधिकारीयो को निर्देश जारी किया है. इस पत्र में कार्यक्रम को लेकर आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण में संबंधित कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
सभी कर्मी प्रशिक्षण में होंगे शामिल
जिले के सभी संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. उनके अनुसार प्रशिक्षण के सफल संचालन को आवश्यक पहल की जा रही है. हर हाल में प्रशिक्षण को सफल बनाने का प्रयास करना जरूरी है.
जूम एप्लीकेशन के माध्यम से दिया जाएगा प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण जूम एप्लीकेशन के माध्यम से 11 नवंबर को जिले के सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों और पदाधिकारियों को दिया जाएगा. इसमें सुरक्षित प्रसव को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी. इस प्रशिक्षण की सफलता को लेकर जिला स्तर पर आवश्यक पहल शुरू कर दी गई है.
सुरक्षित प्रसव को मिलेगा बढ़ावा
इस योजना के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क सुरक्षित गर्भपात की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. इससे मातृ-मृत्यु दर में कमी आएगी. इसके साथ ही सुरक्षित प्रसव को बल भी मिलेगा.