बक्सर: जिले में एड्स के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसको रोकने के लिए विभाग की ओर से मरीजों के बीच जागरुकता फैलाने का काम शुरू हो गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग एड्स के रोकथाम को लेकर अप्रैल महीने से जागरुकता अभियान चलाएगा.
एड्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त बनाने का रखा लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग ने 2020 तक एड्स के न्यू इम्फेक्शन को रोकने और साल 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है.
अप्रैल से शुरू होगा अभियान
बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने से अभियान के तहत एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी प्रति दिन 4 घंटे फील्ड और 4 घंटे कार्यालय में बिताएंगे. ताकि 2020 तक एचआईवी के न्यू इंफेक्शन को रोकने का लक्ष्य पूरा किया जा सके.
2020 में एड्स के मिले 7 नए मरीज
बक्सर सदर अस्पताल में एचआईवी सेंटर पर मौजूद डॉक्टर एस के दास ने बताया कि वर्ष 2019 में बक्सर सदर अस्पताल में 119 मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 20 दिनों के अंदर एड्स के 7 और नए मरीज मिले हैं. ऐसे में विभाग ने 2020 तक एड्स के न्यू इम्फेक्शन को रोकने और साल 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है.