बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: बांध पर चढ़ने के दौरान 40 फीट नीचे गिरा हार्वेस्टर, फोरमैन की मौके पर मौत

बक्सर में बड़ा हादसा हुआ है. बांध से 40 फीट नीचे हार्वेस्टर के गिरने से एक फोरमैन की मौत हो गई. घटना डुमरांव अनुमंडल के सिमरी थाना क्षेत्र के दियारांचल की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 5:05 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में 40 फीट नीचे हार्वेस्टर के गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो (Death due to fall of harvester in Buxar) गई है. घटना डुमरांव अनुमंडल के सिमिरी थाना के गंगौली बांध के पास की है. दरअसल गंगौली बांध पर चढ़ने के दौरान हार्वेस्टर की चक्का टूट गया. जिससे हार्वेस्टर 40 फीट नीचे गिर गया. हार्वेस्टर पर सवार फोरमैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Buxar News: बक्सर में बाइक चोर गैंग का खुलासा, हथियार-मोटरसाइकिल के साथ 5 गिरफ्तार

हार्वेस्टर का चक्का टूटने से हुआ हादसा : स्थानीय लोगों ने बताया कि हार्वेस्टर बांध पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बांध की ऊंचाई लगभग 50 फीट होने के कारण हार्वेस्टर चढ़ नहीं पाया रस्साकस्सी के दौरान उसका चक्का टूट गया. जिस पर सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र खनिता गांव निवासी बबलू राम, पिता विश्वनाथ राम के रूप में हुई है. वह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चकरहंसी गांव निवासी शिवशंकर पाण्डेय उर्फ गुड्डु पाण्डेय के हार्वेस्टर पर मजदूर के रूप में काम करता था.

"बलिया की तरफ से कटाई कर हार्वेस्टर आ रहा था. गंगौली बांध पर हार्वेस्टर चढ़ाने के दौरान हादसा हो गया. फोरमैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है."- सियाराम रजक, ओपी प्रभारी

घर में मचा कोहराम:घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ओपी प्रभारी सियाराम रजक ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बांध पर हार्वेस्टर चढ़ाने के दौरान हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. गौरतलब है कि जिले में रवि फसल की कटाई हो रही है. 1 लाख 13 हजार हेक्टेयर भूमि पर रवि फसल की बुआई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details